लालटेन लेकर सड़क पर उतरे व्यवसायी

धनबाद: बिजली कटौती के विरोध में मंगलवार को बैंक मोड़ के व्यवसायी लालटेन लेकर सड़क पर उतरे. जेपी चौक पर सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. झारखंड सरकार, जनप्रतिनिधि व डीवीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यवसायियों के हाथों में लालटेन और तख्तियां थीं.... बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि सरकार व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2017 8:47 AM
धनबाद: बिजली कटौती के विरोध में मंगलवार को बैंक मोड़ के व्यवसायी लालटेन लेकर सड़क पर उतरे. जेपी चौक पर सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. झारखंड सरकार, जनप्रतिनिधि व डीवीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. व्यवसायियों के हाथों में लालटेन और तख्तियां थीं.

बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि सरकार व डीवीसी के पेच में हम व्यवसायी पिस रहे हैं. बिजली कटौती के कारण पूरा व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित कराने के लिए यह सांकेतिक विरोध था. अगर स्थिति में जल्द सुधार नहीं हुआ तो आगे चेंबर तीव्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा. विरोध प्रदर्शन के दौरान चेंबर अध्यक्ष व सचिव के अलावा डॉ चांग, छवि नारंग, संदीप मुखर्जी आदि शामिल थे.