अलग-अलग घटनाओं में दो की मौत, चार घायल
धनबाद : कोयलांचल में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना गोविंदपुर में घटी. यहां शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मदन वर्णदेव के पुत्र राजकुमार वर्णदेव की मौत हो गयी. राजकुमार धनसार के न्यू दिल्ली कॉलोनी के रहने वाले थे. वह अपने ट्रक को […]
धनबाद : कोयलांचल में अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग घायल हो गये. पहली घटना गोविंदपुर में घटी. यहां शनिवार की देर रात सड़क दुर्घटना में मदन वर्णदेव के पुत्र राजकुमार वर्णदेव की मौत हो गयी. राजकुमार धनसार के न्यू दिल्ली कॉलोनी के रहने वाले थे. वह अपने ट्रक को खड़ा कर गोविंदपुर में सड़क पार कर रहे थे.
तभी अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया. दूसरी घटना जीटी रोड की है. यहां बाइक से जा रहे राजू बंजारा की दुर्घटना में मौत हो गयी. राजू मध्य प्रदेश के मंदसौर के रहने वाले हैं. वहीं उसके साथी मंदसौर के हरि सिंह व कोटा राजस्थान के राधे श्याम घायल हो गये.
तेतुलमारी में पोल से टकरायी बाइक : तेतुलमारी में सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को पीएमसीएच में भरती कराया गया है. नवीन पांडेय का पुत्र चंदन पांडेय (20) व सूरज रवानी बाइक से जा रहे थे, इस दौरान तेजी बाइक चलाते हुए एक पोल में टकरा गया.
