आज हड़ताल पर रहेंगे बीएसएनएल के अधिकारी- कर्मी

धनबाद. बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारी संघों की संयुक्त बैठक बुधवार को जीएम कार्यालय परिसर में हुई. इसमें बीएसएनएल से मोबाइल टावर को अलग करने की सरकार की योजना की कड़ी निंदा की गयी. ... कहा कि सरकार हर तरह से निगम को पंगु बनाना चाहती है. इस फैसले से निजी मोबाइल कंपनियों को लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2016 8:48 AM
धनबाद. बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारी संघों की संयुक्त बैठक बुधवार को जीएम कार्यालय परिसर में हुई. इसमें बीएसएनएल से मोबाइल टावर को अलग करने की सरकार की योजना की कड़ी निंदा की गयी.

कहा कि सरकार हर तरह से निगम को पंगु बनाना चाहती है. इस फैसले से निजी मोबाइल कंपनियों को लाभ होगा. इसके खिलाफ 15 दिसंबर को आहूत देशव्यापी हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. गुरुवार की हड़ताल में धनबाद के सभी अधिकारी भी शामिल होंगे. बैठक में प्रेम शंकर प्रसाद, गया प्रसाद, सुदर्शन सिंह, महावीर सिंह, चंद्रदेव प्रसाद, नरेश लाल, पंकज दास, शशिकांत प्रसाद, सुरेश सिंह, राकेश कुमार, पीके सिन्हा समेत कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.