हिंदुस्तान जिंक के स्क्रैप ठेकेदार पर हमला

धनबाद: हिंदुस्तान जिंक टुंडू के स्क्रैप ठेकेदार सुकेश गुप्ता के बेटे अंकुश गुप्ता पर सोमवार की रात बरटांड़ में हमला बोला गया. उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. मारपीट कर जख्मी कर कपड़ा फाड़ दिया गया. ठेकेदार की गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया गया. ... अंकुश व उनके पिता ने किसी तरह भागकर जान बचायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2014 10:05 AM

धनबाद: हिंदुस्तान जिंक टुंडू के स्क्रैप ठेकेदार सुकेश गुप्ता के बेटे अंकुश गुप्ता पर सोमवार की रात बरटांड़ में हमला बोला गया. उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. मारपीट कर जख्मी कर कपड़ा फाड़ दिया गया. ठेकेदार की गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया गया.

अंकुश व उनके पिता ने किसी तरह भागकर जान बचायी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनबाद थाना की पुलिस ने अंकुश को अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. अंकुश ने शरद महतो, गौरचंद बाउरी व नरेश सिंह समेत 20-25 अन्य के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाते हुए धनबाद थाना में शिकायत की है.

अंकुश का आरोप है कि बरटांड़ सब्जी मार्केट में गाड़ी खड़ीकर पिता सब्जी और वह चिकेन खरीद रहे थे. बाइक सवार दो दर्जन लोग पीछे से आ धमके और लाठी-डंडा से हमला बोल दिया. वह भाग कर आगे जाकर दुकान में जमीन पर गिर गये. पीछे से खदेड़ कर लोगों ने लाठी डंडा से मारपीट शुरू कर दी और उसके शरीर पर कूदने लगे. किसी तरह वह अपने पिता के साथ वहां से जान बचा कर भागे.

हिंदुस्तान जिंक टुंडू के स्क्रैप का ऑक्शन हरियाणा के फरीदाबाद के कारोबारी सुकेश गुप्ता ने लगभग पांच करोड़ से ज्यादा में लिया है. नौ माह से ठेकेदार धनबाद व टुंडू का चक्कर काट रहे हैं. अंकुश का आरोप है कि कंपनी पहले ही मजदूरों का बकाया भुगतान कर चुकी है. अब मजदूरों का बकाया के नाम पर स्क्रैप नहीं उठने दिया जा रहा है. वह चक्कर काट रहे हैं. धनबाद हाउसिंग कॉलोनी में पिता-पुत्र किराये के मकान में रहते हैं. कंपनी से आने-जाने के दौरान उनका पीछा किया जाता है. लगातार धमकी मिल रही है.

अंकुश एसपी व डीसी से मिल कर सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं. टुंडू से माल उठाने के लिए जिला पुलिस को दो माह पहले रकम जमा कर चुके हैं ताकि सुरक्षा उपलब्ध करायी जा सके. लेकिन अभी तक पुलिस बल उपलब्ध नहीं कराया गया है. पुलिस लाइन में चक्कर काट रहे हैं, टाल-मटोल किया जा रहा है. अपराधी उनका पीछा कर रहे हैं, माल नहीं उठ रहा है. चारों ओर से पैसे की मांग की जा रही है. बरोरा थाना, कतरास इंस्पेक्टर व बाघमारा डीएसपी के पास चक्कर काट रहे हैं लेकिन कहीं उनकी नहीं सुनी जा रही है. सब जगह पैसे की मांग हो रही है.