पेंशन-वेतन लेने में छूटे पसीने

धनबाद: बैंकों में गुरुवार को पेंशनर व सैलरी एकाउंट होल्डरों की अच्छी भीड़ थी. बैंकों में पर्याप्त करेंसी थी लेकिन पेंशनरों के लिए अलग से काउंटर नहीं होने के कारण उन्हें घंटों इंतजार के बाद कैश मिला. कुछ बुजुर्ग तो अपने बेटा या पोता के साथ बैंक आये थे और अपनी जगह अपने बेटा या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 3:54 AM
धनबाद: बैंकों में गुरुवार को पेंशनर व सैलरी एकाउंट होल्डरों की अच्छी भीड़ थी. बैंकों में पर्याप्त करेंसी थी लेकिन पेंशनरों के लिए अलग से काउंटर नहीं होने के कारण उन्हें घंटों इंतजार के बाद कैश मिला. कुछ बुजुर्ग तो अपने बेटा या पोता के साथ बैंक आये थे और अपनी जगह अपने बेटा या पोता को लाइन में खड़ा कराया. हालांकि 24 हजार लिमिट के कारण पेंशनरों व सैलरी एकाउंट होल्डरों को करेंसी के लिए वापस नहीं लौटना पड़ा. एडीएम सुबोध कुमार की मानें तो तीन दिनों तक धनबाद के सभी ब्रांचों में पर्याप्त कैश उपलब्ध है. एक-दो दिनों में और 202 करोड़ रुपया भी बैंकों में आ जायेगा.
ससुर के लिए बहू लाइन में लगी : गोमो के रिटायर्ड रेलवे ड्राइवर अपने बेटा व बहू के साथ हीरापुर ब्रांच में पेंशन लेने आये थे. नोट लेने के लिए लंबी लाइन थी. रेलवे ड्राइवर की उम्र लगभग 75 साल थी. उनकी स्थिति भी ऐसी नहीं थी कि वह लाइन में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करें. लिहाजा जब बहू काउंटर तक पहुंची तो बुजुर्ग ने जाकर हस्ताक्षर कर अपना पेंशन लिया.
कैशलेस सोसाइटी का शुभारंभ आज : शुक्रवार को कैशलेस सोसाइटी का शुभारंभ होगा. धनबाद प्रखंड की 13 पंचायत व निगम क्षेत्र को कैश लेस सोसाइटी बनाना है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार से कैशलेस सोसाइटी बनाने की मुहिम शुरू होगी. सिटी सेंटर व एसबीआइ के आरबीओ में शुक्रवार को कैंप लगेगा. डीसी ए दोड्डे कैंप का उद्घाटन करेंगे और कुछ व्यवसायियों के बीच इ-पोस मशीन का वितरण करेंगे.