पांच दिनों के अंदर तीन मृत रेल कर्मियों के परिजनों को भुगतान

धनबाद: बलियापुर में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक साथ मारे गये तीनों रेल कर्मियों के परिजनों को बुधवार को देय राशि का फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट कर दिया गया. पहली बार इस तरह के मामले में इतना जल्दी दावों का निबटारा कर लाभुकों के खाता में राशि भेज दी गयी है. इधर, बुधवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2016 8:37 AM
धनबाद: बलियापुर में पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में एक साथ मारे गये तीनों रेल कर्मियों के परिजनों को बुधवार को देय राशि का फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट कर दिया गया. पहली बार इस तरह के मामले में इतना जल्दी दावों का निबटारा कर लाभुकों के खाता में राशि भेज दी गयी है. इधर, बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक मनोज कृष्ण अखौरी ने रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित एक समारोह में कुल 47 रिटायर्ड रेल कर्मियों के बीच 13 करोड़ 92 लाख 39 हजार 108 रुपये का ऑन डेट पेमेंट किया.
वरीय मंडल कार्मिक उज्ज्वल आनंद ने बताया कि 25 नवंबर को बलियापुर में सड़क दुर्घटना में मारे गये लोको पायलट बी घोष, सहायक लोको पायलट धर्मेंद्र कुमार तथा गार्ड कृष्णा प्रसाद के सभी तरह के क्लेम को सेटेल कर दिया गया. तीनों के परिजनों के खाता में आज राशि भी भेज दी गयी. धनबाद के डीपीओ को स्व. प्रसाद के परिजनों को कागजात व शोक संवेदना प्रकट करने समस्तीपुर भेजा गया है. जबकि एक वेलफेयर इंस्पेक्टर को धर्मेंद्र कुमार के घर बिहारशरीफ भेजा गया है.

स्व. घोष के परिजनों को भी कागजात भेज दिया गया है.श्री आनंद ने बताया कि नवंबर माह में मौत के शिकार हुए दो अन्य रेल कर्मियों के भी सभी बकाया का भुगतान आज कर दिया गया.इस दौरान एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीपीओ उज्जवल आनंद के अलावा सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे.