बिनोद बाबू की क्रांति की याद में बनेगा स्टेच्यू ऑफ रिवॉल्यूशन : सुदेश महतो
गोष्ठी. सामान विचारधारा वालों से एकजुट होने का आह्वान... बीबीएम यूनिवर्सिटी के आंदोलनकारी होंगे सम्मानित धनबाद : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि झारखंड आंदोलन के जनक बिनोद बिहारी महतो की विचारधारा को सही सरकारी सम्मान नहीं मिला. पढ़ो और लड़ो का जो नारा बिनोद बाबू ने दिया था वह आज भी प्रासंगिक […]
गोष्ठी. सामान विचारधारा वालों से एकजुट होने का आह्वान
बीबीएम यूनिवर्सिटी के आंदोलनकारी होंगे सम्मानित
धनबाद : आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा है कि झारखंड आंदोलन के जनक बिनोद बिहारी महतो की विचारधारा को सही सरकारी सम्मान नहीं मिला. पढ़ो और लड़ो का जो नारा बिनोद बाबू ने दिया था वह आज भी प्रासंगिक है. उन्होंने कहा कि बिनोद बाबू की क्रांति की याद में ‘स्टेच्यू ऑफ रिवॉल्यूशन’ का निर्माण किया जायेगा. सोमवार को गांधी सेवा सदन में बिनोद विचार मंच की ओर से आयोजित गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए आजसू सुप्रीमो ने उक्त बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि आज तक झारखंड के किसी भी आंदोलनकारी की जीवनी को किसी भी राज्य के पाठ्यक्रम में स्थान नहीं मिला. जबकि बिनोद बिहारी महतो से बड़ा सामाजिक आंदोलनकारी कोई पैदा नहीं हुआ. पढ़ो और लड़ो का जो नारा उन्होंने दिया था, वैसा नारा कोई दूसरा नेता नहीं दे पाया. बिनोद बाबू की विचारधारा का समर्थन करने वालों को एकजुट किया जायेगा. अगले माह उनकी 25वीं पुण्यतिथि है. इसे यादगार बनाने के लिए उनकी समाधि स्थल पर बड़ी पंचायत होगी. यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम होगा.
शिवाजी सेना के सहयोगी होंगे सम्मानित : गोष्ठी में श्री महतो ने बिनोद बिहारी महतो द्वारा 1970 में गठित शिवाजी सेना के सहयोगियों या उनके परिजनों को 18 दिसंबर को सम्मानित करने की घोषणा की. साथ ही बिनोद बिहारी महतो विश्वविद्यालय के लिए संघर्ष करने वालों को भी सम्मानित करने की घोषणा की. सिंदरी के विधायक राजकिशोर महतो ने कहा कि उनके पिता आजीवन शोषण के खिलाफ संघर्ष करते रहे. लोगों को थाना, कोर्ट की बजाय पंचायत में समस्या समाधान कराने के लिए प्रेरित करते रहे. उनकी विचारधारा को प्रचारित करने की जरूरत है. गोष्ठी को आजसू के महासचिव संतोष महतो, जिलाध्यक्ष मंटू महतो, रतिलाल महतो, शंकर किशोर महतो, अजीत महतो, वीरेंद्र निषाद सहित कई ने संबोधित किया.
गांधी सेवा सदन में बिनोद विचार मंच की ओर से आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो. फोटो। प्रभात खबर
