लोडिंग में भारी कमी, रेल जीएम आज करेंगे कोल कंपनियों से वार्ता

धनबाद: इसीआर जीएम डीके गायन शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल मुख्यालय आ रहे हैं. पूरे इसीआर में सबसे ज्यादा लोडिंग करनेवाला धनबाद रेल मंडल में अभी तक लोडिंग की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक 2.35 प्रतिशत कम लोडिंग हुई है. यह लक्ष्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2016 8:09 AM
धनबाद: इसीआर जीएम डीके गायन शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल मुख्यालय आ रहे हैं. पूरे इसीआर में सबसे ज्यादा लोडिंग करनेवाला धनबाद रेल मंडल में अभी तक लोडिंग की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. पिछले साल की तुलना में इस साल अप्रैल से लेकर अगस्त माह तक 2.35 प्रतिशत कम लोडिंग हुई है. यह लक्ष्य से लगभग 10 प्रतिशत कम है.

इस कारण डीके गायेन शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल मुख्यालय में सभी कोल कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और कोल लोडिंग बढ़ाने की दिशा पर बात करेंगे. वहीं दूसरी तरफ सितंबर माह में इसीआर की 50 रैक बिना लोडिंग के ही साइडिंग में खड़ी रह गयी थी.

खपत से ज्यादा बिजली का उत्पादन
बिजली कंपनियां अभी कोयला लेने में रुचि नहीं दिखा रही है. एक आंकड़े के अनुसार खपत से ज्यादा बिजली का उत्पादन बिजली कंपनियां कर रही हैं. वहीं हाल ही में देखा गया है कि भारत सरकार की ओर से एलइडी बल्ब व अन्य एलइडी सामान लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. इस साल सितंबर माह तक 17 करोड़ उपभोक्ता एलइडी बल्ब का प्रयोग कर रहे थे. इससे प्रतिदिन 6.02 करोड़ मेगावाट बिजली की बचत हो रही है.