मेडिकल दुकान के स्टाफ ने किया 3.76 लाख का गबन
धनबाद: पंडित क्लीनिक रोड बरटांड़ निवासी उपेंद्रनाथ सिंह के पुत्र राकेश कुमार ने धनबाद थाना में अपने स्टाफ भूली निवासी मनोज कपूर के खिलाफ 3.76 लाख रुपये गबन की शिकायत की है. पुलिस को बताया कि मनोज उनके हॉलसेल शिवम मेडिकल में स्टाफ के रूप में काम करता था. वह बाजार से पैसा भी कलेक्शन […]
धनबाद: पंडित क्लीनिक रोड बरटांड़ निवासी उपेंद्रनाथ सिंह के पुत्र राकेश कुमार ने धनबाद थाना में अपने स्टाफ भूली निवासी मनोज कपूर के खिलाफ 3.76 लाख रुपये गबन की शिकायत की है. पुलिस को बताया कि मनोज उनके हॉलसेल शिवम मेडिकल में स्टाफ के रूप में काम करता था. वह बाजार से पैसा भी कलेक्शन करता था.
वह बाजार से उठाता था दस हजार रुपये तो मालिक को देता था एक हजार रुपया. राकेश द्वारा बनायी गयी डायरी जैसी ही एक डायरी मनोज ने भी बना रखी थी. मालिक राकेश की डायरी में जो पैसा देता था वह लिखता था और महाजन की डायरी में उनके द्वारा दी गयी रकम की इंट्री करता था. इससे मालिक आैर महाजन दोनों गफलत में थे.
एक दिन एक महाजन राकेश के पास और बोला की सात कलम का ही हिसाब बाकी है तो राकेश का दिमाग घूम गया. जब राकेश ने हिसाब किया तो पता चला कि मनोज ने दुकान का 3.76 लाख रुपये गबन कर लिया है. मनोज ने राकेश के समक्ष घोटाला करने की बात स्वीकार भी की. इसके बाद दोनों पक्ष थाना पहुंचे, जहां मनोज ने बांड लिख कर दिया वह 15 दिनों में पैसे चूका देगा.
