जर्जर 43 पुलिस वाहनों की 25 लाख में नीलामी

धनबाद. पुलिस लाइन की जर्जर 43 वाहनों की गुरुवार को लगभग 25 लाख में नीलामी हुई. धनबाद, बोकारो, आसनसोल व बिहार की पार्टियों ने जर्जर वाहनों की बोली लगायी. जिप्सी, जीप, बाइक, टाटा 407 वाहनों की नीलामी हुई. नीलामी में एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, सार्जेंट मेजर रवींद्र प्रसाद, सार्जेंट ओम प्रकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2016 7:58 AM
धनबाद. पुलिस लाइन की जर्जर 43 वाहनों की गुरुवार को लगभग 25 लाख में नीलामी हुई. धनबाद, बोकारो, आसनसोल व बिहार की पार्टियों ने जर्जर वाहनों की बोली लगायी. जिप्सी, जीप, बाइक, टाटा 407 वाहनों की नीलामी हुई. नीलामी में एसएसपी मनोज रतन चोथे, सिटी एसपी अंशुमान कुमार, सार्जेंट मेजर रवींद्र प्रसाद, सार्जेंट ओम प्रकाश समेत अन्य मौजूद थे.

पिछले माह इन्हीं वाहनों की साढ़े 10 लाख रुपये में नीलामी हुई थी. सिंडिकेट ने आपस में तालमेल कर कम दर में ही वाहनों की बोली लगा खरीद ली थी. वाहनों की दर कम होने पर सार्जेट मेंजर रवींद्र प्रसाद ने एसएसपी से कह कर नीलामी रद्द करा दी थी. आज पुन: नीलामी हुई.