कांग्रेस जिलाध्यक्ष के स्वागत में उमड़ी भीड़

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस के नवमनोनित अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से गुरुवार की रात धनबाद पहुंचे. धनबाद स्टेशन पर पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बड़ी संख्या में पार्टी से सभी गुट के नेता स्टेशन पहुंचे और माला पहनायी. राजेंद्र सिंह, ददई दूबे, मन्नान मल्लिक के साथ नये जिला अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 10:22 AM

धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस के नवमनोनित अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से गुरुवार की रात धनबाद पहुंचे. धनबाद स्टेशन पर पार्टी नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बड़ी संख्या में पार्टी से सभी गुट के नेता स्टेशन पहुंचे और माला पहनायी. राजेंद्र सिंह, ददई दूबे, मन्नान मल्लिक के साथ नये जिला अध्यक्ष का खूब नारा लगा. गाजे-बाजे के साथ कांग्रेसी धनबाद स्टेशन पहुंचे थे.

स्वागत करने वालों में दिनेश सिंह डुगुर, मदन महतो, शकील अहमद, भोला राम, नन्हकू राम, विकास पाठक, लक्ष्मण तिवारी, मनोज सिंह, योगेंद्र सिंह योगी, मुख्तार खान, आरिफ आलम, शमशेर आलम, विश्वनाथ मोदी, मनोज यादव, शिव कुमार सिंह, आशुतोष सिंह, नवनीत नीरज, राधेश्याम मुखिया, चंदन पासवान, जीतेन चंद्र मोदक, संतोष सिंह शामिल हैं.

पंकज के घर गये : जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्टेशन से सीधे हाउसिंग कॉलोनी स्थित कांग्रेस नेता पंकज राय के घर गये. पंकज के पिता व परिजनों से मिले. कांग्रेस अध्यक्ष ने पंकज के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की और पुलिस से अविलंब हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की.

ठेला-ठेली से कई नाराज : जिला अध्यक्ष के स्वागत में उमड़ी भीड़ में स्टेशन के बाहर कांग्रेसियों में पुरानी परंपरा के अनुरूप धक्का-मुक्की हुई. लोग आगे पहुंच माला पहनाने की होड़ में थे. अध्यक्ष को अपनी -अपनी गाड़ी में बैठा घर पहुंचाने में संतोष सिंह बाजी मार गये. संतोष के समर्थकों की हरकत से वरीय नेता आहत दिखे. मनोज सिंह गाजा-बाजा, माला व लड्ड लेकर पहुंचे थे. ठेला-ठेली में डुगुर सिंह, मदन महतो समेत कई को माला पहनाने का मौका भी नहीं मिला. दोनों नेताओं ने कहा कि कुछ लोग कांग्रेस कल्चर को नहीं समझते हैं और आगे बढ़ने की कोशिश में रहते हैं. नये अध्यक्ष के नेतृत्व में वे लोग मिल जुल कर काम करेंगे.