मौर्या एक्सप्रेस में जुड़े तीन कोच

धनबाद : हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्या एक्सप्रेस अब तक 14 कोच के साथ चलती थी, लेकिन अब इसमें इजाफा कर दिया गया है. 12 जुलाई को इस ट्रेन में एक साधारण कोच जोड़ा गया था. जबकि 15 जुलाई से एक स्लीपर व एक थ्री एसी का कोच जोड़ा गया है. अब यात्रियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2016 7:29 AM

धनबाद : हटिया से गोरखपुर जाने वाली मौर्या एक्सप्रेस अब तक 14 कोच के साथ चलती थी, लेकिन अब इसमें इजाफा कर दिया गया है. 12 जुलाई को इस ट्रेन में एक साधारण कोच जोड़ा गया था. जबकि 15 जुलाई से एक स्लीपर व एक थ्री एसी का कोच जोड़ा गया है. अब यात्रियों को आरक्षित बोगी के साथ साधारण बोगी में भी सफल में सहूलियत होगी. इस ट्रेन को 24 कोच के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है.