जनहित के कार्य के लिए वार्ड-वार्ड जाना पड़ता है. इधर दो माह से निगम में ज्यादा समय देना पड़ रहा है. लॉग बुक में इंट्री है.
सभी अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश... धनबाद : धनबाद थाना इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने बढ़ते अपराध व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के सभी अपार्टमेंट के अध्यक्ष-सचिव के नाम नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. बताया कि अपार्टमेंट के मुख्य द्वार और अंदर सीसीटीवी कैमरा लगायें. हिदायत भी […]
सभी अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश
धनबाद : धनबाद थाना इंस्पेक्टर अखिलेश्वर चौबे ने बढ़ते अपराध व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए शहर के सभी अपार्टमेंट के अध्यक्ष-सचिव के नाम नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है. बताया कि अपार्टमेंट के मुख्य द्वार और अंदर सीसीटीवी कैमरा लगायें. हिदायत भी दी गयी है कि बिना आइडी के किसी को किराये पर कमरा न दें. सोमवार से नोटिस सबके पास पहुंच जायेगा.
पेट्रोल पंप पर मारपीट
धनबाद. बस्ताकोला के गौरव कुमार ने अज्ञात के खिलाफ धनबाद थाना में मारपीट व चेन छिनतई की शिकायत की है. गौरव ने पुलिस को बताया कि वह झारखंड सांस्कृतिक मंच के तहत रणधीर वर्मा चौक पर रिहर्सल के लिए धनबाद आया था. अपनी बोलेरो में पेट्रोल लेने के लिए बरटांड़ स्थित पंप पर गया. जैसे ही पंप पर गाड़ी लगायी तभी पीछे से एक आई-20 कार (जेएच 10 एएस 6660) आयी और गौरव को गाड़ी हटाने को कहा.
इतने में कार से एक व्यक्ति उतरा और उसके साथ मारपीट कर गले से सोने की चेन छीन ली. वह किसी तरह जान बचा कर भागा. गौरव ने बताया कि पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी से उक्त लोगों की पहचान हो सकती है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
