बैग गायब करने वाली छात्रा चिह्नित

धनबाद : पहली जुलाई को पीके राय कॉलेज में यूजी साइकोलॉजी की परीक्षा देने आयी छात्रा अंकिता की बैग चोरी हो गयी थी. बैग में अंकिता का महंगा मोबाइल, रुपये सहित कुछ जरूरी कागजात थे. प्राचार्य ने शनिवार को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की छानबीन की तो उसमें स्पष्ट दिखा कि अंकिता का बैग किस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 9:11 AM

धनबाद : पहली जुलाई को पीके राय कॉलेज में यूजी साइकोलॉजी की परीक्षा देने आयी छात्रा अंकिता की बैग चोरी हो गयी थी. बैग में अंकिता का महंगा मोबाइल, रुपये सहित कुछ जरूरी कागजात थे. प्राचार्य ने शनिवार को सीसीटीवी कैमरे का फुटेज की छानबीन की तो उसमें स्पष्ट दिखा कि अंकिता का बैग किस छात्रा ने उठाया है. फुटेज देख कर अंकिता ने भी उक्त छात्रा की पहचान कर ली है. अब बैग ले जाने वाली छात्रा की तलाश है. प्राचार्य आरबी सिंह ने अंकिता के साथ आये उनके अभिभावक को आश्वासन दिया कि जरूरत पड़ने पर वह किसी भी समय संबंधित फुटेज दिखाने के लिए तैयार हैं.