कुसुंडा फीडर में आज पांच घंटे कटेगी बिजली

धनबाद : मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े कुसुंडा फीडर में रविवार को पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि इसके कारण मनईटांड़ सब स्टेशन से लेकर बस्ताकोला तक सुबह 10 बजे से तीन बजे तक लाइन नहीं रहेगी. इस दौरान ट्री कटिंग करायी जायेगी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2016 8:33 AM

धनबाद : मनईटांड़ सब स्टेशन से जुड़े कुसुंडा फीडर में रविवार को पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी नया बाजार के सहायक अभियंता अवधेश लाल ने दी. बताया कि इसके कारण मनईटांड़ सब स्टेशन से लेकर बस्ताकोला तक सुबह 10 बजे से तीन बजे तक लाइन नहीं रहेगी. इस दौरान ट्री कटिंग करायी जायेगी.