धनबाद: पारा फिर 40 पार, प्री-मॉनसून बारिश के इंतजार में कोयलांचल

पारा फिर 40 पार. प्री-मॉनसून बारिश के इंतजार में कोयलांचल... धनबाद : रोहण तप रहा है. पुरवइया पसीना छुड़ा रही है. हर शख्स परेशान है. निगाहें आसमान की तरफ है. बारिश हो तो कलेजे को ठंडक पहुंचे. आसमान में बादल आ-जा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे. जहां तक तापमान का सवाल है तो मई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2016 6:24 AM

पारा फिर 40 पार. प्री-मॉनसून बारिश के इंतजार में कोयलांचल

धनबाद : रोहण तप रहा है. पुरवइया पसीना छुड़ा रही है. हर शख्स परेशान है. निगाहें आसमान की तरफ है. बारिश हो तो कलेजे को ठंडक पहुंचे. आसमान में बादल आ-जा रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे. जहां तक तापमान का सवाल है तो मई में रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण पारा 40 डिग्री से नीचे चला गया था. लेकिन मंगलवार को पारा फिर एक बार 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला गया. तीखी धूप व गरमी से आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.
प्री-मॉनसून बारिश का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को दिन चढ़ने के साथ ही धूप तीखी हो गयी. दोपहर 12 बजे के बाद पारा 40 डिग्री के ऊपर चला गया. उमस भी बढ़ने से लोग पूरे दिन पसीने से तर-बतर होते रहे. शाम में मौसम का मिजाज थोड़ा बदला. आसमान में काले बादल छा गये. हवा चली. बिजली भी कड़कने लगी. लेकिन बारिश नहीं हुई. इससे उमस फिर बढ़ गया. उमस बढ़ने से रात में भी लोग चैन की नींद नहीं सो पाये.
मॉनसून 20-25 जून तक
मौसम विभाग के अनुसार धनबाद में मॉनसून 20-25 जून तक ब्रेक कर सकता है. इसके पहले एक-दो दिनों के अंदर यहां प्री-मॉनसून बारिश हो सकती है. बारिश होने से ही उमस भरी गरमी से राहत मिलेगी.
धनबाद : डीवीसी के मेजिया थर्मल पावर स्टेशन में उत्पादन में आयी कमी के कारण मंगलवार की शाम डीवीसी ने डेढ़ घंटे की शेडिंग की. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभिंयता ने बताया कि डीवीसी में तकनीकी खराबी के कारण मंगलवार रात आठ बजे से 90 मिनट की शेडिंग की गयी. इस कारण हीरापुर, मनईटांड़, धैया, गोधर वन एवं टू तथा गणेशपुर वन एवं टू चारों फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली गुल रही. पीएमसीएच को छोड़ सभी जगहों पर इसका प्रभाव पड़ा. डीवीसी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मेजिया की एक यूनिट में उत्पादन कम होने से शाम को डेढ़ घंटे की शेडिंग करनी पड़ी.