धनबाद के करण को 9 वां रैंक, झारखंड टॉपर बने
2015 की सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट निकला... टीना डाबी नेशनल टॉपर, मेघा भारद्वाज रांची टॉपर नयी दिल्ली/रांची : दिल्ली की टीना डाबी ने यूपीएससी की 2015 की सिविल सर्विस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रेल अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान हैं. दिल्ली के […]
2015 की सिविल सर्विस परीक्षा का रिजल्ट निकला
टीना डाबी नेशनल टॉपर, मेघा भारद्वाज रांची टॉपर
नयी दिल्ली/रांची : दिल्ली की टीना डाबी ने यूपीएससी की 2015 की सिविल सर्विस परीक्षा में सर्वोच्च स्थान हासिल किया है. दूसरे स्थान पर जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले रेल अधिकारी अतहर आमिर उल शफी खान हैं. दिल्ली के ही जसमीत सिंह संधू ने तीसरा स्थान हासिल किया है, जो भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित किया.
अब तक मिली सूचना के अनुसार, झारखंड से करीब 18 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है. धनबाद के करण सत्यार्थी को ऑल इंडिया स्तर पर 9वां रैंक मिला है. करण बीआइटी सिंदरी के छात्र हैं. झारखंड में उन्होंने पहला स्थान प्राप्त किया है. रांची की मेघा भारद्वाज ने 32 वां रैंक हासिल किया है. अब तक की सूचना के अनुसार, मेघा राज्य में दूसरे स्थान पर रही हैं, वहीं रांची में पहले स्थान पर रही हैं. रांची के ही कुमार आशीर्वाद को 35 वां रैंक मिला है़ कुमार आशीर्वाद झारखंड से तीसरे और रांची से दूसरे स्थान पर रहे हैं.
मिली सूचना के अनुसार, ऑल इंडिया स्तर पर 100 रैंक में झारखंड के छह अभ्यर्थी शामिल हैं. ऑल इंडिया स्तर पर चौथा रैंक हासिल करनेवाली बनारस की अर्किता शुक्ला की नानी का घर जसीडीह में है. अर्किता के पिता बनारस में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं.
1078 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की अनुशंसा की गयी है, जिनमें सामान्य श्रेणी से 499, ओबीसी कोटे से 314, अनुसूचित जाति कोटे से 176 और अनुसूचित जनजाति कोटे से 89 अभ्यर्थी शामिल हैं. 172 अभ्यर्थी रिजर्व रखे गये हैं. सिविल सर्विस परीक्षा, 2015 की लिखित परीक्षा दिसंबर में हुई थी और इंटरव्यू इस साल मार्च-मई में हुए थे.
पहले ही प्रयास में टॉपर
इस बार की यूपीएससी टॉपर टीना डाबी ने लेडी श्रीराम कॉलेेज से स्नातक किया है. पहली ही प्रयास में वह टॉपर हो गयीं. 22 साल की टीना ने कहा, ‘निश्चित तौर पर यह मेरे के लिए गर्व करने वाला क्षण है.’
झारखंड के अभ्यर्थियों का परफॉरमेंस
नाम रैंक जगह
01 करण सत्यार्थी 09 धनबाद
02 मेघा भारद्वाज 32 रांची
03 कुमार आशीर्वाद 35 रांची
04 ईशा प्रिया 75 रांची
05 सुमंत सहाय 89 रांची
06 हर्ष चिरानिया 100 चाइबासा
07 मो अरशद 316 दुमका
08 अभिनव 347 साहिबगंज
09 जी लक्ष्मी नरसिम्हा 350 बोकारो
नाम रैंक जगह
10 देवस्य ज्योति 444 धनबाद
11 आदर्श अग्रवाल 503 जमशेदपुर
12 प्रिंस विक्रम 554 भुरकुंडा
13 रजनी झा 591 जमशेदपुर
14 अंकित जालान 592 रांची
15 सिद्धार्थ कुमार 675 रांची
16 पूजा कुमारी 732 हजारीबाग
17 केतन 860 गोला रामगढ़
18 दीपक मुरमू 1031 बोकारो
िबहार के छात्रों का रैंक
नाम रैंक जगह
रवि प्रकाश 54 पटना
अनीस दास गुप्ता 74 पटना
विवेक कुमार 80 औरंगाबाद
सौरभा दास 123 दरभंगा
अंजनी अंजन 148 पटना
अिभषेक 392 गया
अंिकत 492 पटना
रोिहत कु िसंह 785 गया
किस पद पर कितने को मौका
आइएएस 180
आइएफएस 45
आइपीएस 150
केंद्रीय सेवा (ए) 728
ग्रुप बी सेवा 61
