139 पर सिर्फ कंफर्म टिकट ही होंगे रद्द
धनबाद : रेलवे बोर्ड ने फोन कर टिकट रिफंड के नियम में थोड़ा बदलाव किया है. 25 अप्रैल से पूरे देश में 139 में आरक्षण टिकट रद्द करने का नियम लागू किया था. इस संबंध में बोर्ड ने अपने पत्र में बताया है कि अब 139 पर कॉल कर सिर्फ कंफर्म टिकट ही रद्द किया […]
धनबाद : रेलवे बोर्ड ने फोन कर टिकट रिफंड के नियम में थोड़ा बदलाव किया है. 25 अप्रैल से पूरे देश में 139 में आरक्षण टिकट रद्द करने का नियम लागू किया था. इस संबंध में बोर्ड ने अपने पत्र में बताया है कि अब 139 पर कॉल कर सिर्फ कंफर्म टिकट ही रद्द किया जा सकेगा. इस पर वेटिंग व आरएसी टिकट रद्द नहीं किया जा सकेगा. इसके साथ ही कई अन्य नियम भी लागू किये गये हैं.
139 पर कॉल करने के बाद आरक्षण काउंटर पर ओरिजनल टिकट दिखाने पर ही रिफंड मिलेगा.
ट्रेन रद्द या लेट होने पर टिकट रद्द नहीं हो पायेगा.
ट्रेन खुलने या आने के चार घंटा पहले तक ही कॉल कर टिकट रद्द कराया जा सकेगा.
सफर शुरू करने वाले स्टेशन व उसके आगे-पीछे के स्टेशन पर ही टिकट रद्द कर राशि ले पायेंगे.
अारक्षण काउंटर खुलने को दो घंटा के बाद ही टिकट जमा कर रिफंड ले पायेंगे.
समय के अंदर ही रिफंड मिलेगा उसके बाद राशि नहीं मिलेगी.
नर्सिंग होम प्रबंधक से रंगदारी मांगी
बरवाअड्डा़ मेमको मोड़ स्थित सर्वमंगला नर्सिंग होम के प्रबंधक प्रकाश कुमार एवं दिलीप कुमार ने मंगलवार को बरवाअड्डा थाना में रंगदारी मांगने की शिकायत की है. इस संबंध श्री कुमार ने कहा कि मंगलवार दोपहर 1 बजे मोबाइल से उनके मोबाइल पर 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी़ फोन करनेवाले ने रंगदारी नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी है़ पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़ वहीं नर्सिंग होम के दोनों प्रबंधक इस घटना के बाद डरे-सहमे हैं.
