ट्रेन डिरेलमेंट के बाद बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास
अधिकारियों के समक्ष हुआ प्रदर्शन... धनबाद : धनबाद लोको शेड में गुरुवार को ट्रेन दुर्घटना के बाद की स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. इसके लिए ट्रेन डिरेलमेंट की गयी. बताया गया कि रेलवे को नुकसान पहुंचा है और कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गये हैं. बाकी का काम रेलकर्मियों ने […]
अधिकारियों के समक्ष हुआ प्रदर्शन
धनबाद : धनबाद लोको शेड में गुरुवार को ट्रेन दुर्घटना के बाद की स्थिति से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया गया. इसके लिए ट्रेन डिरेलमेंट की गयी. बताया गया कि रेलवे को नुकसान पहुंचा है और कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गये हैं. बाकी का काम रेलकर्मियों ने किया. आनन-फानन में घायल यात्रियों को इलाज के लिए भेजा गया. एक्सिडेंट रिलिफ ट्रेन से सभी यात्रियों को राहत पहुंचायी गयी. इस दौरान एडीआरएम डीके सिन्हा, सीनियर डीइजी दिनेश साह, सीनियर डीएसओ बीएन लाल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौके पर मौजूद थे.
पटरी पर लायी गयी ट्रेन : अधिकारियों की टीम ने सुबह में सबसे पहले एक्सिडेंट रिलिफ ट्रेन (एआरटी) का निरीक्षण किया. लोको शेड में ट्रेन को डिरेल किया गया और उसके बाद एआरटी वैन की सहायता ली गयी. वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों ने तत्परता से एआरटी का काम दिखाया और तुरंत भर में डिरेल ट्रेन को पटरी पर लाया. क्रेन की सहायता ली गयी और भारी भारी वैगन को उठा कर दिखाया गया.
मेडिकल वैन में हुई जांच : इस दौरान कार्मचारियों ने दिखाया कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है और कई यात्री बुरी तरह से घायल हो गये हैं. कुछ यात्री ट्रेन में फंसे हैं और उन्हें निकालने का काम चल रहा है. मेडिकल वैन मौके पर पहुंचा और एक एक यात्रियों को निकाला गया. मेडिकल वैन के अंदर घायल यात्रियों को लाया गया और वहीं पर ऑपरेशन किया गया. जिससे सभी यात्रियों की जान बच सकी. यह पूरी प्रक्रिया रेलवे के अधिकारियों ने देखी और उनके काम से संतुष्ट हुए. जबकि एडीआरएम ने कुछ और बदलाव करने का निर्देश दिया.
