मारपीट व चेन छिनतई का मामला दर्ज

धनबाद : कार्मिक नगर की लीला प्रसाद ने गोविंदपुर आसनबनीं के कामदेव मंडल के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व चेन छिनतई का मामला धनबाद थाना में दर्ज कराया है. पुलिस को बताया दोनों आकृति नर्सिंग होम में काम करते हैं. किसी बात को लेकर दोनों में बक-झक हो गयी. इतने में कामदेव मंडल उन्हें मारने लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2016 5:51 AM

धनबाद : कार्मिक नगर की लीला प्रसाद ने गोविंदपुर आसनबनीं के कामदेव मंडल के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ व चेन छिनतई का मामला धनबाद थाना में दर्ज कराया है. पुलिस को बताया दोनों आकृति नर्सिंग होम में काम करते हैं. किसी बात को लेकर दोनों में बक-झक हो गयी. इतने में कामदेव मंडल उन्हें मारने लगा और गले से सोने का चेन छीन लिया. वह किसी तरह जान बचाकर भागी. पुलिस ने शिकायत पर कामदेव के खिलाफ छेड़खानी व छिनतई का मामला दर्ज कर लिया है.