माडाकर्मियों को शुक्रवार से मिलेगा बकाया वेतन

एकाउंट में जायेगा आठ माह का एकमुश्त वेतन... प्रति कर्मी औसतन दो लाख रुपये उनके एकाउंट में आयेगा धनबाद : माडाकर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान शुक्रवार से होगा. बुधवार को समीक्षा बैठक कर रहे एमडी अनिल पांडेय को विभाग ने यह जानकारी दी. राशि माडा के खाते में आ चुकी है. केवल उसे कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2016 6:54 AM

एकाउंट में जायेगा आठ माह का एकमुश्त वेतन

प्रति कर्मी औसतन दो लाख रुपये उनके एकाउंट में आयेगा
धनबाद : माडाकर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान शुक्रवार से होगा. बुधवार को समीक्षा बैठक कर रहे एमडी अनिल पांडेय को विभाग ने यह जानकारी दी. राशि माडा के खाते में आ चुकी है. केवल उसे कर्मियों के एकाउंट में ट्रांसफर करना है. भुगतान सेवारत लगभग 1400 कर्मियों के अलावा दो सौ सेवानिवृत्त कर्मियों का भी होगा. जानकार सूत्रों के अनुसार प्रति कर्मी औसतन दो लाख रुपये उनके एकाउंट में आयेगा. यह अलग बात है कि प्राय: कर्मियों का लोन के मद में बैंक का बकाया है. बैंक उसे समायोजित करने के बाद ही शेष रकम देगा.