इंटरनेशनल कैब के मुकाबले स्थानीय युवाओं की टैक्सी सेवा
धनबाद: धनबाद के तीन युवाओं ने मिलकर अमेजिंग टैक्सी (कैब) सेवा शुरू की है. वह भी तब जब मैदान में इंटरनेशनल स्तर की कैब सेवा ‘ओला’ चल रही है. यह टैक्सी सेवा इंटरनेशनल कैब को टक्कर दे रही है. अपेक्षाकृत सस्ते दर पर लोगों को सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. ऑन लाइन की जा […]
धनबाद: धनबाद के तीन युवाओं ने मिलकर अमेजिंग टैक्सी (कैब) सेवा शुरू की है. वह भी तब जब मैदान में इंटरनेशनल स्तर की कैब सेवा ‘ओला’ चल रही है. यह टैक्सी सेवा इंटरनेशनल कैब को टक्कर दे रही है. अपेक्षाकृत सस्ते दर पर लोगों को सेवा उपलब्ध करायी जा रही है.
ऑन लाइन की जा सकती है बुकिंग : अमेजिंग टैक्सी की बुकिंग, मोबाइल, ऑनलाइन व एसएमएस से हो रही है. धनबाद स्टेशन से 17 किलोमीटर के दायरे में कहीं आने-जाने के लिए आप अमेजिंग टैक्सी की सेवा ले सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट अमेजिंग टैक्सी डॉट इन पर लॉग इन करना है. यहां बुकिंग के सभी विकल्प मिलेंगे. इसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर और पिकअप एड्रेस (जहां टैक्सी चाहिए) देना होगा. संबंधित एड्रेस पर ही टैक्सी पहुंच जायेगी. अमेंजिंग टैक्सी सेवा का अॉफिस श्रीराम प्लाजा में है, जिसका नंबर 0326- 6554455 है. इस नंबर पर कॉल कर या एसएमएस कर टैक्सी बुक करायी जा सकती है.
टैक्सी की दर : पहले दो किलोमीटर के लिए फिक्स रेट 29 रुपये. इसके बाद प्रति किलोमीटर 10 रुपये का भुगतान करना है. सर्विस टैक्स अलग से देना होगा जो कुल बिल के साथ देना है. राइडिंग चार्ज प्रति मिनट एक रुपया है. उदाहरण के तौर पर हीरापुर से स्टेशन जाने में 15 मिनट लगते हैं तो राइडिंग चार्ज 15 रुपये देना होगा. साथ ही हॉल्टिंग चार्ज भी एक रुपया प्रति मिनट है. यानी अगर आप कहीं एक घंटा रुकते हैं तो 60 रुपये अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा. शहर में सेवा दे रही अन्य कैब कंपनी की बुकिंग के लिए एप जरूरी है. इसके लिए स्मार्ट फोन भी होना चाहिए. अमेजिंग टैक्सी के लिए एप डाउनलोड करना व स्मार्ट फोन रखना जरूरी नहीं है. सुबह पांच बजे से रात 12 बजे तक अमेजिंग कैब की सेवा ले सकते हैं. जनवरी से अमेजिंग टैक्सी बोकारो में सेवा शुरू कर रही है. इसके बाद रांची व देवघर में भी सेवा शुरू करने की योजना है.
बेंगलुरु में कैब सेवा देखकर उत्तम, जीतेंद्र व विपिन ने बनायी योजना
अमेजिंग टैक्सी सेवा शुरू करने वाले उत्तम श्रीवास्तव, जीतेंद्र तिवारी व विपिन रजक हैं. उत्तम व जीतेंद्र बंेगलुरु घूमने गये थे. वहीं कैब सेवा देखकर दोनों ने धनबाद में भी ऐसी सेवा शुरू करने की योजना बनायी. उनके साथ विपिन भी जुड़ा और योजना पर काम शुरू हुआ. इसी बीच शहर में मिनी ओला कैब की सेवा भी शुरू हो गयी. टैक्सी सेवा शुरू करने में आर्थिक समस्या भी आयी. तीनों ने मिलकर पांच नैनो कार खरीदे और सितंबर से अमेजिंग टैक्सी सेवा शुरू कर दी. अब तक अमेजिंग से वाहन मालिकों का जुड़ना जारी है. ग्रुप के पास अब 18 से 19 गाड़ियां हैं.
