ईमानदारी के साथ लेना होगा उचित निर्णय
धनबाद: अगर कोई ईमानदार अधिकारी किसी कारण से निर्णय नहीं लेता है तो वह अच्छा अधिकारी नहीं हो सकता. हमें ईमानदारी के साथ ही सही व उचित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए. निर्णय नहीं लेना कोई समाधान नहीं है.... इस तरह कई बिंदु बुधवार को बीसीसीएल विजिलेंस विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला […]
धनबाद: अगर कोई ईमानदार अधिकारी किसी कारण से निर्णय नहीं लेता है तो वह अच्छा अधिकारी नहीं हो सकता. हमें ईमानदारी के साथ ही सही व उचित निर्णय लेने की क्षमता विकसित करनी चाहिए. निर्णय नहीं लेना कोई समाधान नहीं है.
इस तरह कई बिंदु बुधवार को बीसीसीएल विजिलेंस विभाग की ओर से आयोजित कार्यशाला में उभर कर सामने आये. बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी. सीवीओ पीके सिन्हा समेत कई अधिकारियों ने बुधवार को एचआरडी में आयोजित कार्यशाला में विजिलेंस से जुड़े मसलों पर अपने विचार व्यक्त किये.
पारदर्शिता में इजाफा हुआ है
सीएमडी ने कहा – पारदर्शिता में इजाफा हुआ है. सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने बीसीसीएलकर्मियों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभायी है. अब बीसीसीएल की चर्चा अच्छे कार्यो के लिए की जा रही है. इसमें सतर्कता विभाग की अहम भूमिका है.
विभाग की ओर से नयी टेक्नोलॉजी पर काफी बल दिया जा रहा है. मेरी अपील है कि ज्ञान व दक्षता में भी सुधार करें ताकि कंपनी को ओर और बुलंदी तक ले जा सकें. इन्होंने भी संबोधित किया : डीटी डीसी झा, डीके चंद्रकार, एसके झा, एसजेए जाफरी, एसके ठाकुर.
