डीवीसी की सात यूनिट ठप, लोड शेिडंग जारी

धनबाद : डीवीसी के थर्मल पावर स्टेशनों की सात यूनिटों में उत्पादन की कमी के कारण मंगलवार को भी दो से तीन घंटे की शेडिंग की गयी. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मेजिया की तीन यूनिट, चंद्रपुरा की दो और बोकारो की दो यूनिट में अभी उत्पादन अभी ठप है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2015 6:26 AM

धनबाद : डीवीसी के थर्मल पावर स्टेशनों की सात यूनिटों में उत्पादन की कमी के कारण मंगलवार को भी दो से तीन घंटे की शेडिंग की गयी. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मेजिया की तीन यूनिट, चंद्रपुरा की दो और बोकारो की दो यूनिट में अभी उत्पादन अभी ठप है.

अलबत्ता दुर्गापुर की एक यूनिट में उत्पादन शुरू हो जाने के कारण 26 सौ मेगावाट से बढ़कर 28 सौ मेगावाट बिजली मिली. जबकि यहां निर्बाध बिजली के लिए 33 सौ मेगावाट बिजली की जरूरत है.

तीन जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति
शहर के तीन जगहों में मंगलवार की शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर से बताया गया कि बिजली नहीं रहने के कारण स्टील गेट, धोबाटांड़ और धनसार में जलापूर्ति नहीं हुई.