ग्रेड दो में शिक्षक प्रोन्नति आदेश पर कहीं खुशी, कहीं गम
धनबाद : वर्षों से लंबित ग्रेड एक से ग्रेड दो में शिक्षक प्रोन्नति की मांग को लेकर राज्य सरकार ने सोमवार को एक संकल्प जारी कर दिया. इसके आलोक में अब वर्ष 1987, 1988, 1994 एवं 1999 में नियुक्त वैसे शिक्षक जो नियुक्ति के समय प्रशिक्षित नहीं थे और सरकार ने उन्हें समयानुसार प्रशिक्षण के […]
धनबाद : वर्षों से लंबित ग्रेड एक से ग्रेड दो में शिक्षक प्रोन्नति की मांग को लेकर राज्य सरकार ने सोमवार को एक संकल्प जारी कर दिया. इसके आलोक में अब वर्ष 1987, 1988, 1994 एवं 1999 में नियुक्त वैसे शिक्षक जो नियुक्ति के समय प्रशिक्षित नहीं थे और सरकार ने उन्हें समयानुसार प्रशिक्षण के लिए नहीं भेजा, को नियुक्ति तिथि से बगैर प्रशिक्षण के प्रोन्नति का अब लाभ मिलेगा. अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने मामले में सर्वोच्च न्यायालय तक लड़ाई लड़ने का दावा किया है. संकल्प पर प्रदेश के राममूर्ति ठाकुर, जिलाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष राज कुमार वर्मा, विनय तिवारी, शंभु शरण अंबष्ट, दिलीप कुमार कर्ण, अनिल कुमार, शरीफ रज़ा, मनोज पासवान, नीरज मिश्र, नरेंद्र, रामलखन, सुनील आदि ने हर्ष जताया है.
मंत्री से मिलेंगे शिक्षक : ग्रेड वन से दो में प्रोन्नति का लाभ अनुकंपा पर नियुक्त शिक्षकों को नहीं मिलेगा. इसका झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने विरोध किया है. संघ के राज्य महासचिव योगेंद्र तिवारी ने जल्द ही मामले में शिक्षा मंत्री व सचिव से मिलने की बात कही है. विरोध करनेवालों में विनोद सिंह, नेहरू हेंब्रम, प्रेम कुमार, रंजन दास, आदित्य मिर्धा, राजेश झा, सुनील, उज्जवल तिवारी भी शामिल हैं.
