रिलायंस आउटलेट में हंगामा

धनबाद : बरटांड़ स्थित माधुरी पैलेस में रिलायंस आउटलेट में उपभोक्ताओं ने सोमवार को जम कर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का कहना था कि तीन चार दिनों से रिलायंस के मोबाइल एवं इंटरनेट सेवा चौपट हो गयी है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कुछ ग्राहक कंपनी पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 15, 2015 6:05 AM

धनबाद : बरटांड़ स्थित माधुरी पैलेस में रिलायंस आउटलेट में उपभोक्ताओं ने सोमवार को जम कर हंगामा किया. उपभोक्ताओं का कहना था कि तीन चार दिनों से रिलायंस के मोबाइल एवं इंटरनेट सेवा चौपट हो गयी है. शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. कुछ ग्राहक कंपनी पर वादाखिलाफी का भी आरोप लगा रहे थे. स्टोर के कर्मियों ने कहा कि यह नेटवर्क की समस्या ऊपर से है. यहां से कोई लेना-देना नहीं. किसी तरह ग्राहकों को समझा- बुझा कर भेजा गया.