????????? ???????? ?? ??? ?????? ?????? ?????????

प्रोजेक्ट निरीक्षण के लिए एमपीएल पहुंचे डायरेक्टरदिये कई दिशा-निर्देशफोटो है 31 निरसा 8 में निरीक्षण करते श्री मिश्रा निरसा बाजार. मैथन पावर लिमिटेड के डायरेक्टर एनएन मिश्रा व इडी अशोक शेट्ठी ने शनिवार को प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. श्री मिश्रा ने खुदिया फाटक व बेलडांगा में निर्मणाधीन रेल पुल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 10:25 PM

प्रोजेक्ट निरीक्षण के लिए एमपीएल पहुंचे डायरेक्टरदिये कई दिशा-निर्देशफोटो है 31 निरसा 8 में निरीक्षण करते श्री मिश्रा निरसा बाजार. मैथन पावर लिमिटेड के डायरेक्टर एनएन मिश्रा व इडी अशोक शेट्ठी ने शनिवार को प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. श्री मिश्रा ने खुदिया फाटक व बेलडांगा में निर्मणाधीन रेल पुल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिये. इसके बाद उन्होंने एपरोच रोड के किनारे पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लिया. अधिकारियों ने फिल्ड हॉस्टल का भी उद्घाटन किया. इस दौरान एमपीएल से विस्थापित युवक उनसे मिलकर अपनी समस्याओं को रखा. श्री मिश्रा ने विस्थापितों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया. वहीं दूसरी ओर श्री मिश्रा के आने की सूचना पर सुबह से ही छाई व कोयले का ट्रासपोर्टिंग बंद रहा. सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी. मौके पर सीइओ के चंद्रशेखर, सब्यसाची मुखर्जी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.