Dhanbad News: नवरात्र पर एसएनएमएमसीएच में 58 बेटियों ने लिया जन्म
Dhanbad News: महाअष्टमी के दिन पांच माताओं ने कन्या को दिया जन्म
Dhanbad News: नवरात्र पर जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में नौ दिनों में कुल 58 बच्चियों का जन्म हुआ. महाअष्टमी के दिन ही पांच माताओं ने कन्या का जन्म दिया. परिवार के लोग नवजात बेटियों को मां दुर्गा का आशीर्वाद मान रहे हैं. महाअष्टमी के दिन मंगलवार को सुबह चार बजे डीएस कॉलोनी की वीणा भारती ने बेटी को जन्म दिया. उनके परिजनों का कहना था कि अष्टमी पर जन्मी कन्या स्वयं देवी का रूप होती हैं. वीणा ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मां दुर्गा ने हमारे घर बेटी का रूप लेकर प्रवेश किया है. यह हमारे परिवार के लिए सबसे बड़ा उपहार है. वहीं टुंडी के एक परिवार में बेटी आने से पूरे गांव को भोज दिया. बच्ची के पिता देवनाथ मंडल ने कहा कि नवरात्र पर जन्मी बेटी न केवल घर में खुशी लेकर आयी है बल्कि उन्होंने दिव्य आशीर्वाद का एहसास भी कराया है. बेटी के स्वागत में पांच दिन गांव में भोज का आयोजन किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
