Dhanbad News : आइटीआइ गोविंदपुर के 57 छात्रों का हुआ प्लेसमेंट

चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से 25,300 रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा.

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 30, 2025 1:54 AM

धनबाद. आइटीआइ गोविंदपुर में मारुति सुजुकी की ओर से शुक्रवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. प्रभारी प्राचार्य राकेश कुमार ने बताया कि कैंपस ड्राइव में 76 छात्रों ने भाग लिया. इसमें 57 छात्रों का चयन कंपनी द्वारा किया गया. चयनित छात्रों को कंपनी की ओर से 25,300 रुपये प्रति माह वेतन दिया जायेगा. वहीं कम दाम पर वर्दी, खाना, रहने आदि की सुविधा दी जायेगी. चयनित छात्रों को अपनी सेवा सुजुकी मोटर्स, गुजरात में देनी होगी. इसमें संस्थान से पास आउट व फाइनल वर्ष के एमएमवी, डीजल मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रिशन, फिटर, टर्नर, वेल्डर, पेंटर आदि ट्रेड के छात्रों ने भाग लिया.

आइटीआइ धनबाद : स्पॉट राउंड में 121 सीटों पर हुआ नामांकन

धनबाद. आइटीआइ धनबाद में शुक्रवार को स्पॉट राउंड के पहले दिन 121 सीटों पर नामांकन हुआ. शनिवार को रिक्त 118 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. इसमें कंप्यूटर ऑपरेटर में 10, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) में आठ, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल में 11, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में एक, फैशन डिजाइन में सात, फिटर में एक, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी प्रणाली रखरखाव में 10, उपकरण मैकेनिक में तीन, आइओटी तकनीशियन (स्मार्ट सिटी) में 14, मशीनिस्ट में चार, ग्राइंडर में पांच, इलेक्ट्रिक व्हीकल में तीन, एसी व फ्रिज टेक्निशियन में तीन, सीट मेटल वर्कर में 12, सोलर में 10, सर्वेयर में दो. टर्नर में छह, वेल्डर में छह व वायरमैन में छह सीटें रिक्त हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है