बरवाअड्डा में कोयला लदा दो हाइवा जब्त

बरवाअड्डा़ : बरवाअड्डा पुलिस ने शुक्रवार रात जीटी रोड काशीटांड़ स्थित एक डीपो में छापा मारकर 35 टन कोयला व दो कोयला लदा हाइवा जब्त किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काशीटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लान के समीप एक डीपो में एमपीएल के हाइवा से कोयला कटिंग कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2015 8:53 AM

बरवाअड्डा़ : बरवाअड्डा पुलिस ने शुक्रवार रात जीटी रोड काशीटांड़ स्थित एक डीपो में छापा मारकर 35 टन कोयला व दो कोयला लदा हाइवा जब्त किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि काशीटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लान के समीप एक डीपो में एमपीएल के हाइवा से कोयला कटिंग कर बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार किया जा रहा है़ हाइवा संख्या जेएच 22 ए 0937 व जेएच 02 वाइ 9838 को जब्त कर थाना ले आया गया. पुलिस ने हाइवा मालिक, चालक एवं डीपो संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है़