एक हफ्ते में सील होंगी एनएच की 54 दुकानें

धनबाद: नया बाजारओवरब्रिज के नीचे की 54 दुकानों को एक सप्ताह के अंदर सील करने का आदेश एनएच के कार्यपालक अभियंता एनपी शर्मा ने दिया है. कहा गया है कि कई बार नोटिस देने के बाद भी इन दुकानदारों ने किराया नहीं दिया है. ... जबकि दुकानदारों का करीब पांच लाख रुपया बकाया है. इससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2013 10:00 AM

धनबाद: नया बाजारओवरब्रिज के नीचे की 54 दुकानों को एक सप्ताह के अंदर सील करने का आदेश एनएच के कार्यपालक अभियंता एनपी शर्मा ने दिया है. कहा गया है कि कई बार नोटिस देने के बाद भी इन दुकानदारों ने किराया नहीं दिया है.

जबकि दुकानदारों का करीब पांच लाख रुपया बकाया है. इससे राजस्व की हानि हो रही है.

बारी-बारी से तमाम दुकानों को सील किया जायेगा. इधर, दुकानदारों का कहना है कि पहले विभाग दो सौ रुपया बतौर किराया लेता था. लेकिन बाद में बढ़ा कर छह सौ रुपया कर दिया गया. इससे दुकानदारों को काफी परेशानी होने लगी. हालांकि किराया देने की तैयारी की जा रही है.