जेनरिक दवा: ड्रग्स निरीक्षण कार्यालय कर रहा मॉनिटरिंग

धनबाद : सरकार व विभागीय आदेश के बावजूद सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक मरीजों को जेनरिक दवा नहीं लिख रहे हैं. अधिकांश चिकित्सक जेनेरिक की जगह ब्रांडेड दवा ही लिख रहे हैं. अब ऐसे चिकित्सकों पर ड्रग्स निरीक्षण कार्यालय ने माॅनिटरिंग शुरू कर दी है. सभी आठों सीएचसी, 28 पीएचसी व लगभग 141 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 9, 2015 7:49 AM

धनबाद : सरकार व विभागीय आदेश के बावजूद सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सक मरीजों को जेनरिक दवा नहीं लिख रहे हैं. अधिकांश चिकित्सक जेनेरिक की जगह ब्रांडेड दवा ही लिख रहे हैं. अब ऐसे चिकित्सकों पर ड्रग्स निरीक्षण कार्यालय ने माॅनिटरिंग शुरू कर दी है. सभी आठों सीएचसी, 28 पीएचसी व लगभग 141 एपीएचसी में बैठने वाले चिकित्सक को इस बाबत सूचना दी गयी है. इसके बावजूद जेनेरिक दवाएं नहीं लिखने वाले चिकित्सक को चिन्हित कर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जायेगा.

पीएमसीएच को भेजा पत्र
जेनेरिक दवा नहीं लिखने को लेकर पीएमसीएच प्रबंधन को भी पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है. कुछ चिकित्सक अभी भी सरकार के आदेशों को पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे चिकित्सक को भी चिन्हित करने को कहा गया है. पत्र आने के बाद पीएमसीएच प्रबंधन अपने स्तर से इसमें लग गया है. दूसरी ओर, सिविल सर्जन कार्यालय ने भी अपने स्तर से सरकार के आदेश की सूचना तमाम सीएचसी, पीएचसी व एपीएचसी में बैठने वाले चिकित्सक को भेज दी है.

सरकारी संस्थाओं में इसका कड़ाई से पालन किया जायेगा. इसके लिए सभी को सूचना दे दी गयी है. इसकी मॉनिटरिंग भी शुरू कर दी गयी है. लोगों को भी चिकित्सक से जेनेरिक दवा ही लिखने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
अमित कुमार, ड्रग निरीक्षक