ऑफिसर इन्चार्ज की पिटाई से घायल एएसआई की मौत

धनबाद : थाने में ऑफिसर इन्चार्ज की पिटाई से घायल राजगंज ओपी के एएसआई उमा शंकर की मौत हो गयी. उमा शंकर की मौत के बाद पुलिस पर आम जनता का गुस्सा भड़का लोगों ने राजगंज मेन रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2015 1:18 PM

धनबाद : थाने में ऑफिसर इन्चार्ज की पिटाई से घायल राजगंज ओपी के एएसआई उमा शंकर की मौत हो गयी. उमा शंकर की मौत के बाद पुलिस पर आम जनता का गुस्सा भड़का लोगों ने राजगंज मेन रोड को जाम कर दिया. पुलिस ने जाम हटाने के लिए लोगों को समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन जब लोग नहीं मानें तो पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.

कुछ दिनों पहले ऑफिसर इन्चार्ज और एएसआई के बीच किसी केस को लेकर हाथापाई हुई थी. इसी हाथापाई में उमाशंकर को गंभीर चोट आयी जिसके बाद उनका ईलाज चल रहा था. लेकिन सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गयी. अब ऑफिसर इन्चार्ज पर हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी की जा रही है. मौत के कारणों की उचित जानकारी के लिए शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.