जिले में अब तक वर्षापात सामान्य, धनरोपनी शुरू
धनबाद: धनबाद जिले में इस वर्ष मॉनसून की बारिश लगभग सामान्य है. अब तक यहां 629 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. इसके साथ ही धन रोपनी भी शुरू हो गयी है. यह जानकारी मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी डीके मांजी ने दी. वह समाहरणालय में उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स […]
धनबाद: धनबाद जिले में इस वर्ष मॉनसून की बारिश लगभग सामान्य है. अब तक यहां 629 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. इसके साथ ही धन रोपनी भी शुरू हो गयी है. यह जानकारी मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी डीके मांजी ने दी. वह समाहरणालय में उपायुक्त केएन झा की अध्यक्षता में जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक में शामिल थे.
उन्होंने बताया कि धान का बिचड़ा तैयार हो चुका है. इसे खेतों में रोपा जा रहा है. खाद आदि का वितरण किया जा रहा है. बताया कि जिले में तीस हजार किसान क्रेडिट कार्ड बांटने का लक्ष्य है. इसके तहत बैंकों को 1022 आवेदन भेजे गये हैं, जिसमें से केवल 161 ही स्वीकृत हुए हैं. इस दौरान डीसी ने निर्देश दिया की पैक्स भी केसीसी का आवेदन प्राप्त कर प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध करायेंगे. बैठक में उप विकास आयुक्त अशोक सिंह, डीडीएम नाबार्ड एके गुप्ता, एलडीएम सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
