बीएसएनल ने रेलटेल पर किया केस

धनबाद: बीएसएनएल के महाप्रबंधक गौतम कर ने कहा कि बीसीसीएल में काम कर रही रेलटेल कंपनी के कारण उनके विभाग को 50 लाख रुपये की क्षति हुई है. इस कंपनी के लोग रात में काम करते हैं, जिसके कारण बीएसएनएल का केबल भी कट जाता है . अब तक आधा दर्जन जगहों का केबल कट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 9:36 AM
धनबाद: बीएसएनएल के महाप्रबंधक गौतम कर ने कहा कि बीसीसीएल में काम कर रही रेलटेल कंपनी के कारण उनके विभाग को 50 लाख रुपये की क्षति हुई है. इस कंपनी के लोग रात में काम करते हैं, जिसके कारण बीएसएनएल का केबल भी कट जाता है . अब तक आधा दर्जन जगहों का केबल कट चुका है, जिससे ब्राडबैंड और झारनेट सेवा प्रभावित हुई है.

श्री कर ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि इसे लेकर उनके विभाग के कनीय दूर संचार पदाधिकारी कुमार रितेश रंजन ने सरायढेला थाना में रेलटेल के ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव को आवेदन देकर उसका काम रोकने का आग्रह किया गया है. मौके पर डीजीएम एम एल मुमरू सहित अन्य थे.

क्या है प्राथमिकी में : कनीय दूरसंचार पदाधिकारी श्री रंजन द्वारा सरायढेला थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है रेलटेल के ठेकेदार ने सरायढेला के पास कार्मिक नगर मोड़ पर 15 मई की रात केबल काट दिया, जिसके कारण कुसुम विहार, चासनाला, जामाडोबा, मुनीडीह और बांसजोड़ा दूरभाष केंद्र के साथ बहुत सारे बैंकों की लीज लाइन बाधित हो गयी. इसके कारण उस दिन दो लाख रुपये की क्षति हुई . चार दिनों बाद भी रेलटेल का केबल बिछाने का काम बंद नहीं हुआ तो सोमवार को जीएम ने फिर से श्री रंजन के जरिये अनुमंडल पदाधिकारी के यहां आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की .

इसमें कहा गया है कि काम नहीं रोके जाने के कारण लगातार क्षति हो रही है और अब तक यह क्षति 50 लाख तक पहुंच गयी है. इससे धनबाद के साथ दुमका, बोकारो, एवं गिरिडीह के कुछ अंश में बीएसएनएल की सभी तरह की सेवाएं बाधित हो गयी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनी अपना काम बढ़ाने के चक्कर में बीएसएनएल की साख पर भी बट्टा लगाना चाहती है. जीएम का आरोप है कि ठेकेदार जान-बूझकर रात में काम करता है, ताकि बीएसएनएल के पदाधिकारी उस समय मौजूद न रहें.