झामुमो के जिला अध्यक्ष और सचिव का चुनाव आज

धनबाद: झामुमो के जिला अध्यक्ष और सचिव का चुनाव सोमवार को हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में होगा. कोशिश है कि आम सहमति से ही दोनों पदों के लिए चुनाव हो जाय. इससे पहले जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सूत्रों के माने तो सचिव पद के लिए जिप सदस्य पवन महतो, देबू महतो, एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 8:43 AM
धनबाद: झामुमो के जिला अध्यक्ष और सचिव का चुनाव सोमवार को हीरापुर स्थित अग्रसेन भवन में होगा. कोशिश है कि आम सहमति से ही दोनों पदों के लिए चुनाव हो जाय. इससे पहले जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है. सूत्रों के माने तो सचिव पद के लिए जिप सदस्य पवन महतो, देबू महतो, एवं युद्धेश्वर सिंह दावेदार हैं.

सूत्रों ने बताया कि धनबाद में अब तक आम सहमति से ही चुनाव होते रहे हैं. इसलिए भरसक प्रयास किया जा रहा है कि इस बार भी आम सहमति से ही चुनाव हो . वैसे बात नहीं बनने पर बैलेट पेपर से भी चुनाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.