बीएसएस में नये शासी निकाय की अधिसूचना जारी

धनबाद: बीएसएस महिला कॉलेज की नयी शासी निकाय (जीबी) के लिये विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस आशय का पत्र भी कॉलेज को प्राप्त हो गया है. विवि ने इसके लिए नियम के अनुसार प्राचार्य सहित पांच सदस्यों का नाम कॉलेज को भेजा है. शीघ्र बैठक बुला कर कमेटी का गठन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2015 9:01 AM
धनबाद: बीएसएस महिला कॉलेज की नयी शासी निकाय (जीबी) के लिये विनोबा भावे विश्वविद्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है. इस आशय का पत्र भी कॉलेज को प्राप्त हो गया है. विवि ने इसके लिए नियम के अनुसार प्राचार्य सहित पांच सदस्यों का नाम कॉलेज को भेजा है. शीघ्र बैठक बुला कर कमेटी का गठन करके उसकी सूची विवि को समर्पित करने का भी निर्देश है.
इनके नाम भेजे: सांसद पीएन सिंह, उपायुक्त धनबाद, यूआर के रूप में एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य डॉ मीना श्रीवास्तव, कॉलेज की प्राचार्य डॉ करुणा तथा डोनर के रूप में नवल किशोर सिंह (कांग्रेस नेता). उक्त नाम के आधार पर सांसद पीएन सिंह अध्यक्ष, डॉमीना का यूआर तथा नवल किशोर सिंह (डोनर)हैं. सचिव की घोषणा कमेटी गठन के बाद ही हो पायेगी .
नयी शासी निकाय के लिए बैठक शीघ्र : प्राचार्य
कॉलेज की प्राचार्यडॉ करुणा ने बताया कि नयी शासी निकाय के लिए पांचों सदस्यों का नाम विवि से आ गया है. आगे नयी शासी निकाय के लिए शीघ्र बैठक होगी. बताया कि तिथि अभी इसलिए तय नहीं है, क्योंकि सांसद लोक सभा सत्र को लेकर व्यस्त हैं तथा डॉ मीना श्रीवास्तव भी बाहर हैं. उनके आते ही नयी कमेटी का गठन कर सूची विवि को भेज दी जायेगी.