निगम चुनाव लड़ना है तो वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा लें
धनबाद: धनबाद नगर निगम का मई-जून में प्रस्तावित चुनाव लड़ना है तो मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लें. अगर पहले से नाम दर्ज है तो संबंधित वार्ड में बूथ है या नहीं, इसकी भी जांच कर लें. 11 मार्च के बाद नाम दर्ज कराने वाले निगम का चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन […]
ByPrabhat Khabar Digital Desk|
धनबाद: धनबाद नगर निगम का मई-जून में प्रस्तावित चुनाव लड़ना है तो मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा लें. अगर पहले से नाम दर्ज है तो संबंधित वार्ड में बूथ है या नहीं, इसकी भी जांच कर लें. 11 मार्च के बाद नाम दर्ज कराने वाले निगम का चुनाव नहीं लड़ पायेंगे.
उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कृपा नंद झा ने मंगलवार को यहां पत्रकार सम्मेलन में कहा कि मतदाता पहचान पत्र (इपिक) होने का मतलब यह नहीं है कि आप मतदाता हैं. अपना नाम संबंधित मतदान केंद्र में जा कर जांच करवा लें. अगर नाम नहीं है तो तुरंत बीएलओ से संपर्क कर नाम जोड़ने का फॉर्म जमा करायें. अगर बीएलओ से संपर्क नहीं हो पा रहा है तो संबंधित बीडीओ या एसडीएम कार्यालय में फॉर्म छह जमा कर सकते हैं.
सभी लोग अपना नाम मतदाता सूची में चेक कर लें कि उनका नाम सही वार्ड के बूथ में है या नहीं. अंतिम सूची प्रकाशन के बाद अगर कोई आपत्ति करते हैं तो उसका निराकरण नहीं हो सकता.
नाम शुद्धीकरण पर जोर : एक सवाल के जवाब में डीसी ने कहा कि इस बार चले संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में 68 हजार लोगों ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन दिया है. जबकि 18 हजार आवेदन नाम कटवाने के लिए आये. इसके अलावा नाम शुद्धीकरण के लिए भी बहुत आवेदन आये हैं
उन्होंने कहा कि धनबाद में महिला मतदाताओं की संख्या सेक्स रेशियो के अनुरूप नहीं है. यहां एक हजार पुरुष पर 908 महिलाएं हैं. जबकि मतदाता सूची में एक हजार पुरुष पर केवल 835 महिलाएं ही हैं. महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की कोशिश होगी. प्रेस कांफ्रेंस में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एडीएम (आपूर्ति) अनिल सिंह, एसी मनोज कुमार, एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी विपिन बिहारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा भी मौजूद थी.
आधार से लिंक होगा इपिक : डीसी ने कहा कि सभी मतदाता पहचान पत्र (इपिक) को आधार नंबर से लिंक किया जायेगा. इसके लिए 12 अप्रैल को सभी बूथों पर विशेष कैंप लगाया जायेगा. जिनका पहले से नाम दर्ज है उन्हें फॉर्म ए में इपिक नंबर, ई-मेल आइडी एवं अपना मोबाइल नंबर भर कर देना है. 31 जुलाई तक सभी मतदाता के नाम के साथ उनका आधार नंबर को लिंक कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.