एटीएम के 28 लाख का गबन
धनबाद: बैंक मोड़ स्थित एसबीआइ मुद्रा प्रकोष्ठ केंद्र (करेंसी एडमिनिस्ट्रेशन सेल)के प्रबंधक रुस्तम सिंकू ने गुरुवार को बैंक मोड़ थाना में एटीएम का 28,25400 रुपया गबन करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने इस दौरान कार्यरत अधिकारियों और पैसे निकालने वाले कैजुअल लेबर के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस मामला दर्ज […]
धनबाद: बैंक मोड़ स्थित एसबीआइ मुद्रा प्रकोष्ठ केंद्र (करेंसी एडमिनिस्ट्रेशन सेल)के प्रबंधक रुस्तम सिंकू ने गुरुवार को बैंक मोड़ थाना में एटीएम का 28,25400 रुपया गबन करने का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने इस दौरान कार्यरत अधिकारियों और पैसे निकालने वाले कैजुअल लेबर के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. गबन नवंबर 2010 में हुआ है. एटीएम में 28,25400 रुपये कम डाले गये और आंतरिक खाता में एटीएम एडमिन कार्ड से उसे एडजस्ट कर दिया गया. यानी अकाउंट में रकम घटा दी गयी.
14 फरवरी 2015 को हुआ खुलासा
अपने आवेदन में सिंकू ने लिखा है कि धनबाद जिले में कुल 21 एटीएम में आवश्यकतानुसार रोकड़ भराई का कार्य किया जाता है. इस रकम की लेन-देन से संबंधित प्रक्रिया का मिलान हमारी धनबाद शाखा द्वारा किया जाता है. 14 फरवरी 2015 को धनबाद शाखा द्वारा मिलान करने के दौरान 28,25400 नगद रकम कम होने की सूचना मिली. यह भी सूचित किया गया कि आंतरिक खाता में रकम को एटीएम एडमिन कार्ड संख्या 002002000600001052 से कम कर दिया गया है. प्रथम दृष्टि में यह गबन का मामला बनता है. जांच में पता चला कि एटीएम एडमिन कार्ड 002002000600001052 द्वारा 10 मई 2010 को प्रबंधक मुद्रा प्रकोष्ठ केंद्र धनबाद को 21 एटीएम में रोकड़ भराई के लिए दिया गया था. उस समय तत्कालीन प्रबंधक एसके दास द्वारा संयुक्त संरक्षा मंगल सिह (बेंगलुरु) एवं सहायक प्रबंधक बैद्यनाथ दास को प्राधिकृत किया गया था. 9 नवंबर 2010 को बैद्यनाथ दास ने लिखित रूप से प्रबंधक मुद्रा प्रकोष्ठ केंद्र धनबाद को एटीएम एडमिन कार्ड संख्या कार्ड संख्या 002002000600001052 खोने की सूचना दी एवं धनबाद शाखा द्वारा एक नया कार्ड जारी कर दिया गया. केंद्र द्वारा कार्ड खोने की सूचना अपने उच्चधिकारियों को पत्र द्वारा दे दी गयी थी और कार्ड के संचालन को बंद कर देने की भी अनुशंसा कर दी गयी थी.
18 मई 2010 से 25 नवंबर 2014 तक अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खोले गये एटीएम एडमिन कार्ड से विभिन्न तिथियों में एडमिन बैलेंस को घटाकर कपटपूर्ण तरीके से नगद रोकड़ में कुल मिला कर 2825400 रुपया का गबन किया गया.
सीसीटीवी फुटेज : कैजुअल लेबर ने किया है गुम कार्ड का संचालन
उपलब्ध सीसी टीवी फुटेज को देखने से यह प्रतीत होता है कि पवन कुमार सिंह, पिता चंद्रमा सिंह, कैजुअल लेबर (सप्लाइड बाइ कांट्रैक्टर राजेश कुमार वोरा, कतरास रोड, धनबाद) द्वारा एडमिन कार्ड 002002000600001052 का संचालन किया गया है. 30 नवंबर 2010 को मंगल सिंह बैंक की सेवा से रिटायर हो चुके है एवं बैधनाथ दास का स्थानांतरण देवघर हो चुका है. पुलिस को इस दौरान इस कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मियों के नाम दिये गये हैं.
इनके खिलाफ केस
मुद्रा प्रकोष्ठ के सहायक संरक्षक मंगल सिंह (अब सेवानिवृत्त), देवघर में एसबीआइ आरबीओ के सहायक प्रबंधक बैद्यनाथ दास, सहायक प्रबंधक (अब सेवानिवृत्त) पीपी लाल, सहायक प्रबंधक चास जीके सिंह, भंडारीडीह एसबीआइ में पदस्थापित आरजी पासवान व कैजुअल लेबर पवन कुमार सिंह.
