झुंझनू में निसान चढ़ा कर लौटे केंदुआ के श्याम भक्त

धनबाद. केंदुआ श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने झुंझनू (राजस्थान) में सामूहिक रूप से निशान चढ़ाया. सोमवार को निशान चढ़ा कर लौटे श्याम भक्तों को संजय सिंघल के नेतृत्व में धनबाद स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. केंदुआ से सभी श्याम भक्त नौ फरवरी को जयपुर गये. वहां से झुंझनू गये. 17 किलोमीटर पैदल चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2015 9:03 PM

धनबाद. केंदुआ श्याम सेवा समिति के सदस्यों ने झुंझनू (राजस्थान) में सामूहिक रूप से निशान चढ़ाया. सोमवार को निशान चढ़ा कर लौटे श्याम भक्तों को संजय सिंघल के नेतृत्व में धनबाद स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया. केंदुआ से सभी श्याम भक्त नौ फरवरी को जयपुर गये. वहां से झुंझनू गये. 17 किलोमीटर पैदल चल कर निशान चढ़ाया. जत्था का नेतृत्व केंदुआ श्याम सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल सिंघल ने किया.