चिकित्सकों में धैर्य का होना जरूरी : आनंद सेन

ऑल इंडिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कांफ्रेंस का वैज्ञानिक सत्र संपन्न – कई डॉक्टरों हुए सम्मानित संवाददाता, जमशेदपुर एक चिकित्सक में मानवीय पक्ष की बेहतर समझ होनी चाहिए तथा विपरीत परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए. अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज के साथ कई लोग आ जाते हैं. इस दौरान इलाज करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2015 10:04 PM

ऑल इंडिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कांफ्रेंस का वैज्ञानिक सत्र संपन्न – कई डॉक्टरों हुए सम्मानित संवाददाता, जमशेदपुर एक चिकित्सक में मानवीय पक्ष की बेहतर समझ होनी चाहिए तथा विपरीत परिस्थितियों में धैर्यपूर्वक कार्य करने की क्षमता होनी चाहिए. अस्पताल के इमरजेंसी में मरीज के साथ कई लोग आ जाते हैं. इस दौरान इलाज करने में परेशानी होती है. एक तरफ मरीज का इलाज और दूसरी तरफ परेशान परिजनों को समझाना डॉक्टरों के लिए चुनौती होती है. इसे सही तरीके से संभालना एक योग्य चिकित्सक का गुण है. उक्त बातें टाटा स्टील के उपाध्यक्ष आनंद सेन ने एसएनटीआइ में आयोजित 36 वां वार्षिक ऑल इंडिया स्टील मेडिकल ऑफिसर्स कांफ्रेंस में कहीं. टीएमएच और एसएनटीआइ की ओर से आयोजित यह कांफ्रेंस रविवार को संपन्न हुआ. इस दौरान मुख्य रूप से डॉ केपी दुबे, डॉ संगीता सिंघल, डॉक्टर आसिफ अहमद, डॉ आलोका नंदा, डॉक्टर आर पी ठाकुर, डॉक्टर सुशील बाजोरिया सहित शहर के कई चिकित्सक मौजूद थे. सम्मेलन में ये डॉक्टर हुए पुरस्कृत मेडि क्विज में : वाइजैग (बोकारो) एमबीबीएस पोस्टर : डॉ आनंद प्रकाश (बोकारो)बेस्ट जेंट्स स्पीकर : डॉ अनिल कुमार अग्रवाल (बोकारो)