गोमो चेंबर ने की जांच की मांग

फोटो-12 गोमो चेम्बरगोमो. माडा कार्यालय स्थानांतरण का विवाद दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. गोमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आफाक अनवर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 26 जनवरी को ग्राम सभा के माध्यम से माडा कार्यालय को नया पंचायत भवन में जगह देने का निर्णय लिया गया था. ग्राम सभा की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 11:03 PM

फोटो-12 गोमो चेम्बरगोमो. माडा कार्यालय स्थानांतरण का विवाद दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है. गोमो चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव आफाक अनवर खान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 26 जनवरी को ग्राम सभा के माध्यम से माडा कार्यालय को नया पंचायत भवन में जगह देने का निर्णय लिया गया था. ग्राम सभा की जानकारी जनप्रतिनिधियों ने किसी ग्रामीण को नहीं दी. कागजी खानापूर्ति हुई है़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह उर्फ रवि सिंह तथा कुछ लोग राजनीति कर पंचायत को दो भाग में बांटने पर तुले हैं़ उन्होंने जिला प्रशासन से ग्राम सभा की जांच करने की मांग की. चेंबर अध्यक्ष अनूप कुमार बरनवाल ने कहा कि चेंबर माडा को हमेशा सहयोग करता रहा है़ मौके पर राजेंद्र सिंह बग्गा, कैलाश अग्रवाल, आशिष चंद्रा, विवेक कुमार, रूपेश गुप्ता, नुमान खान, विनय कुमार बरनवाल आदि मौजूद थे़ आरोपों से संबंधित पक्ष लेने के लिए मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र से उनके मोबाइल पर संपर्क किया गया, लेकिन बात नहीं हुई.