सदस्यता अभियान की सफलता को ले भाजपा ने बनायी रणनीति–
गिरिडीह. जिला में सदस्यता अभियान लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर भाजपा ने रणनीति बनायी है. इसके तहत 13 व 14 फरवरी को सभी प्रखंडों में समीक्षा बैठक होगी. बैठक में सभी कार्यकर्ता व बूथ प्रभारी भाग लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के जिला सदस्यता प्रभारी महादेव दुबे ने बताया कि 16 फरवरी […]
गिरिडीह. जिला में सदस्यता अभियान लक्ष्य प्राप्त करने को लेकर भाजपा ने रणनीति बनायी है. इसके तहत 13 व 14 फरवरी को सभी प्रखंडों में समीक्षा बैठक होगी. बैठक में सभी कार्यकर्ता व बूथ प्रभारी भाग लेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के जिला सदस्यता प्रभारी महादेव दुबे ने बताया कि 16 फरवरी को जिला मुख्यालय में बैठक आहूत है. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विरंची नारायण उपस्थित रहेंगे. इनके अलावा विधायक, सांसद, प्रखंडों के सदस्यता प्रभारी, प्रखंड अध्यक्ष, महामंत्री, जिला कार्यसमिति सदस्य उपस्थित रहेंगे. श्री दुबे ने बताया कि जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित विधायक, सांसद, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद व पार्टी के वरिष्ठ नेता कम से कम एक हजार सदस्य बनाने का काम करेंगे. यह निर्देश राष्ट्रीय नेताओं से प्राप्त हुआ है. उन्होंने बताया कि 17 फरवरी से 20 फरवरी तक पार्टी के हरेक कार्यकर्ता, नेता, मंत्री अपने-अपने बूथों पर सदस्यता अभियान चलाने का काम करेंगे. कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रत्येक बूथ पर दो सौ प्राइमरी सदस्य बनाने का निर्देश दिया है. इसको सुनिश्चित करने के लिए हम सभी संकल्पित हैं. कहा कि 21 फरवरी को सभी सक्रिय सदस्यता फार्म जिले में जमा कराना सुनिश्चित हुआ है.
