रिटायर रेलकर्मी के कपड़े पर मैला फेंक लूटे 49 हजार
संवाददाता, धनबादबेकारबांध स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के निकट सोमवार को दिनदहाड़े गोविंदपुर मिल्लत नगर निवासी मुख्तार अहमद (70) का 49 हजार रुपया अपराधियों ने लूट लिया. धनबाद थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. अहमद रेलवे के लोको ट्रेनिंग स्कूल में टीचर थे. वर्ष 1995 में रिटायर हुए हैं. गोविंदपुर में घर में […]
संवाददाता, धनबादबेकारबांध स्थित यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के निकट सोमवार को दिनदहाड़े गोविंदपुर मिल्लत नगर निवासी मुख्तार अहमद (70) का 49 हजार रुपया अपराधियों ने लूट लिया. धनबाद थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. अहमद रेलवे के लोको ट्रेनिंग स्कूल में टीचर थे. वर्ष 1995 में रिटायर हुए हैं. गोविंदपुर में घर में काम लगाये हुए हैं. उसी के लिए रकम निकाली थी. ऐसी हुई घटनामुख्तार अहमद पूर्वाह्न साढ़े दस बजे यूनाइटेड बैंक पहुंचे और पचास हजार रुपये की निकासी की. एक हजार रुपये अपनी जेब में रख ली और 49 हजार झोले में डाल लिया. इसके बाद सड़क पर ऑटो का इंतजार करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने उनके कुरते के पीछे मैला डाल दिया. तब तक ऑटो आ गया और वह ऑटो पर बैठने लगे. तभी अपराधियों ने उन्हें मैला की जानकारी दी. वह कुरता देखने लगे. इसी बीच अपराधी उनका झोला छीन भाग निकले. वह स्तब्ध रह गये. झोले में पासबुक व 49 हजार रुपया का एक भरा हुआ विड्रॉल फॉर्म भी भरा हुआ था, जिस पर उनका हस्ताक्षर भी था. घटना के बाद उन्होंने पुलिस को पूरी जानकारी दी और पुलिस ने उनका एकाउंट को बंद करवा दिया.
