नशा नाश का द्वार विषय पर संगोष्ठी

09 बोक 77 – मंचासीन अतिथिगणबोकारो. स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से सेक्टर चार स्थित स्वदेशी मेला प्रांगण में ‘नशा नाश का द्वार’ पर संगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि बीएसएल के पूर्व इडी यूपी सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ रतन केजरीवाल, प्रो सत्यदेव तिवारी, वैद्य विभाष चंद्र ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. अध्यक्षता सुरेंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:03 PM

09 बोक 77 – मंचासीन अतिथिगणबोकारो. स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण संस्थान की ओर से सेक्टर चार स्थित स्वदेशी मेला प्रांगण में ‘नशा नाश का द्वार’ पर संगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि बीएसएल के पूर्व इडी यूपी सिंह, विशिष्ट अतिथि डॉ रतन केजरीवाल, प्रो सत्यदेव तिवारी, वैद्य विभाष चंद्र ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार पांडेय व संचालन अखिलेश ओझा ने किया. अतिथियों ने एक स्वर में आम लोगों को नशा के प्रति सावधान किया. महासचिव शशिभूषण ओझा मुकूल ने कहा : सरकार को नशा सामग्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. मौके पर वैद्य गणेश साव, रघुवर प्रसाद, अभय कुमार, रोहित कुमार, राम सागर पांडेय, विवेकानंद आदि मौजूद थे.