गरीबों की लड़ाई लड़े कार्यकर्ता : ढुलू
टाइगर फोर्स ने किया विधायक का अभिनंदनबरवाअड्डा. बरवाअड्डा क्षेत्र के जयपुर गांव में शुक्रवार को टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि फोर्स के कार्यकर्ता समाज के गरीबों, शोषितों की लड़ाई लड़े, हमेशा हम उनके साथ रहेंगे़ […]
टाइगर फोर्स ने किया विधायक का अभिनंदनबरवाअड्डा. बरवाअड्डा क्षेत्र के जयपुर गांव में शुक्रवार को टाइगर फोर्स के जिला अध्यक्ष धर्मजीत सिंह के नेतृत्व में मिलन समारोह का आयोजन किया गया़ मुख्य अतिथि बाघमारा विधायक ढुलू महतो ने कहा कि फोर्स के कार्यकर्ता समाज के गरीबों, शोषितों की लड़ाई लड़े, हमेशा हम उनके साथ रहेंगे़ उन्होंने कहा कि विस्थापन, बेरोजगारी के खिलाफ एक बार फिर कोयला भवन में शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा़ धर्मजीत सिंह ने फोर्स को मजबूत करने की अपील की़ मौके पर पार्षद अनूप साव, भाजपा नेता वरुण चौधरी, हंजलाबिन हक, प्रेम महतो, सुनील चौधरी, कारू रजवार, बालेश्वर महतो, बंपी चक्रव्रती, काले सिंह सरदार, हेमंत चौधरी, वीरेंद्र रवानी, नयन कुमार, वरुण मंडल, दिलीप चौधरी, मनजूड़ा मरांडी, तैयब अंसारी, उपेंद्र शर्मा, कुंदन पांडेय आदि थे. अध्यक्षता चंदन चौधरी व संचालन मनीष साव ने किया़
