नारी शक्ति समिति कुसुंडा की सरस्वती पूजा

फोटो प्रतीककेंदुआ. नारी शक्ति समिति कुसुंडा ने मटकुरिया स्थित ऑफिसर्स क्लब में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. मौके पर नाशस कुसुंडा, अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 से यहां नाशस द्वारा पूजा की शुरुआत की गयी है. मौके पर नाशस कुसुंडा की अर्चिता निगम, रेणु श्रीवास्तव, कुलदीप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2015 11:02 PM

फोटो प्रतीककेंदुआ. नारी शक्ति समिति कुसुंडा ने मटकुरिया स्थित ऑफिसर्स क्लब में ज्ञान की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. मौके पर नाशस कुसुंडा, अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 से यहां नाशस द्वारा पूजा की शुरुआत की गयी है. मौके पर नाशस कुसुंडा की अर्चिता निगम, रेणु श्रीवास्तव, कुलदीप कौर, मंजू शर्मा, संगीता सिंह, पुष्पा सिंह, सुमन सिंह, रिंकू सिंह उपस्थित थीं.