साबलपुर में सरकारी जमीनकब्जे की योजना विफल
वरीय संवाददाताधनबाद. सरायढेला क्षेत्र के साबलपुर में गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे की कोशिश पुलिस की सक्रियता से विफल हो गयी. एक जमीन कारोबारी पुलिस पर धौंस दिखा कर जमीन हथियाने की कोशिश में थे. सरायढेला पुलिस जमीन पर निर्माण करा रहे तीन लोगों को पकड़ थाना लायी. चेतावनी देकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. […]
वरीय संवाददाताधनबाद. सरायढेला क्षेत्र के साबलपुर में गैरमजरूआ जमीन पर कब्जे की कोशिश पुलिस की सक्रियता से विफल हो गयी. एक जमीन कारोबारी पुलिस पर धौंस दिखा कर जमीन हथियाने की कोशिश में थे. सरायढेला पुलिस जमीन पर निर्माण करा रहे तीन लोगों को पकड़ थाना लायी. चेतावनी देकर निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया. सरायढेला थाना प्रभारी रेणु गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आलोक में कार्रवाई की गयी है. गैरमजरूआ जमीन पर स्थानीय लोगों ने मंदिर बनाने की योजना बनायी है. इस दिशा में काम चल रहा था. जमीन कारोबारी ने खटाल वालों को उकसा कर वहां जानवर बांधने के लिए खंभा गाड़ने की कार्रवाई शुरू करवा दी तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो जेल भिजवाने की धमकी दी गयी. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत सरायढेला थाना में की तो पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पहुंच कर खटाल वालों को निर्माण करने से मना किया. सीओ को भी इसकी सूचना पुलिस दी. सरस्वती पूजा के दौरान निगरानी का निर्देशधनबाद. पुलिस कप्तान हेमंत टोप्पो ने सरस्वती पूजा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है. पूजा व विसर्जन के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है. एसपी के आदेश में पूजा व विसर्जन के दौरान घटी घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है.
