रेंगुनी बस्ती में नेताजी की प्रतिमा का अनावरण
फोटो – 23 भूली फोटो 2 – प्रतिमा का अनावरण करते विधायक ढुलू महतोभूली. नेताजी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा रेंगूनी बस्ती में आयोजित जयंती समारोह में विधायक ढुलू महतो ने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण किया. मौके पर बंगला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक अध्यक्ष बेंगू ठाकुर ने 23 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की […]
फोटो – 23 भूली फोटो 2 – प्रतिमा का अनावरण करते विधायक ढुलू महतोभूली. नेताजी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा रेंगूनी बस्ती में आयोजित जयंती समारोह में विधायक ढुलू महतो ने नेताजी की प्रतिमा का अनावरण किया. मौके पर बंगला भाषा उन्नयन समिति के संस्थापक अध्यक्ष बेंगू ठाकुर ने 23 जनवरी को राष्ट्रीय दिवस घोषित करने की मांग की. इस अवसर पर आयोजित मैराथन दौड़ में विजयी व रक्तदान करने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया. अध्यक्षता अमिताभ दत्ता संचालन मानस रंजन पाल तथा धन्यवाद ज्ञापन पाथार्े दत्ता ने किया. समारोह में अनंतनाथ सिंह, रामप्रसाद महतो, पार्षद रंजीत कुमार, पवन महतो, नरेश महतो, संजीव सिंह, असीम दत्ता, समीर दत्ता, आशिष दा, जितेंद कुमार, मनोज गुप्ता, बापी, दीपू, दिपेशा, सुभाष, अजय आदि मौजूद थे. इधर, ए ब्लॉक मंे भी जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम मंे पूर्व नगर अध्यक्ष गंगा वाल्मीकि, गुडू चौधरी, विनय कुमार, राजेंद्र वर्मा, महेश कुमार, सत्यनारायण, सोनू, संजय सूद आदि मौजूद थे.
