बैंक मोड़, हीरापुर, धैया क्षेत्र में आज पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी

धनबाद. डीवीसी के गोधर वन एवं टू लाइन के मेंटेनेंस के कारण मंगलवार को सुबह आठ बजे से एक बजे दिन तक बैंक मोड़, हीरापुर, धैया क्षेत्र में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने दी. बताया कि इसके कारण बेकारबांध, सिटी सेंटर, आइएसएम, पुलिस लाइन, सिंफर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2015 12:03 AM

धनबाद. डीवीसी के गोधर वन एवं टू लाइन के मेंटेनेंस के कारण मंगलवार को सुबह आठ बजे से एक बजे दिन तक बैंक मोड़, हीरापुर, धैया क्षेत्र में पांच घंटे बिजली नहीं रहेगी. यह जानकारी डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने दी. बताया कि इसके कारण बेकारबांध, सिटी सेंटर, आइएसएम, पुलिस लाइन, सिंफर, ममको एवं सरायढेला का कुछ क्षेत्र भी प्रभावित रहेगा. चार घंटे की शेडिंग बरकरार : इधर डीवीसी की ओर से चार घंटे की शेडिंग बरकरार है. सोमवार को भी चार घंटे की शेडिंग डीवीसी ने की. अब डीवीसी एवं ऊर्जा विभाग की 20 जनवरी पर नजर है.कल शेडिंग और बकाया बिल भुगतान पर महत्वपूर्ण फैसले हो सकते हैं.